राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय सीतारामपुरा में सत्य भारती क्वालिटी सपोर्ट कार्यक्रम के अंतर्गत राजस्थान सरकार एवं भारती फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ द्वारा प्रस्तावित सक्षम राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में तेल संरक्षण से बेहतर जीवन एवं पर्यावरण विषय पर निबंध, चित्रकला व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ-चढ कर भाग लिया। यह प्रतियोगिता 2 स्तर पर कक्षा 5,6,7 चित्रकला, कक्षा 8,9,10 चित्रकला व कक्षा 7 से 10 तक निबंध हिंदी/ अंग्रेजी दोनों भाषाओं में करवाये गए। एकेडमिक मेन्टर हितेश कुमार शर्मा ने बताया कि विद्यालय स्तर पर बेहतर चित्रकला व निबंध लिखने बाले 2- 2 बच्चों की कापी ऑनलाइन जमा की जाएगी जिससे बच्चों के प्रमाणपत्र भी ऑनलाइन आएंगे। भारती फाउंडेशन द्वारा भी इन बच्चों को पुरस्कृत किया गया।