पिछले 48 घण्टों से लगातार हो रही बारिश से जहां जलाशयों में पानी की आवक लगातार बनी हुई है वहीं ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के नागरिकों के लिए बारिश अब मुसीबत का सबब बनती नजर आ रही है। बीसलपुर बांध सहित अन्य छोटे-बडे बांधो में पानी की कमी को लेकर नागरिको में होने वाली चर्चा शायद इन्द्रदेव के कानों तक भी पहुंची जिसके बाद मेहरबान हुए मेघों ने ऐसा मल्हार गाया कि चारों ओर पानी ही पानी हो गया। त्रिवेणी नदी का गेज 6 फीट बढकर चलने से बीसलपुर बांध में 15 सेमी प्रति घण्टे की रफ्तार से पानी की आवक दर्ज की जा रही है। वहीं सहोदरा नदी के उफान पर होने से टोरडी सागर बांध में 11 फीट पानी की आवक हो चुकी है जबकि क्षेत्र के अन्य बांधो व तालाबों में भी पानी की आवक लगातार जारी है। पिछले 48 घण्टों से लगातार हो रही बारिश अब नागरिकों के लिए मुसीबत का सबब बनने लगी है, लगातार हो रही बारिश के कारण लोग घरों में कैद से हो गए है तथा सडकों पर निकलने से बच रहे है। क्षेत्र के कई गांवो का आपस में सम्पर्क कट गया है। झाडली के लाम्या जुनारदार में पानी भरने की शिकायत मिलने पर तहसीलदार औमप्रकाश जैन ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन की सहायता से पानी की निकासी करवाई। वहीं इन्दौली से नयागांव जाने वाले रास्ते पर रपट से 3 से 3 फीट पानी के बहाव के चलते नयागांव जाटान का सम्पर्क पूरी तरह से कट गया तथा ग्रामीणों को कांटोली होकर आना-जाना पड रहा है। शहर के नागरिकों के लिए बारिश अब मुसीबत का कारण बनती जा रही है, लगातार बारिश के कारण शहर के अधिकांश हिस्सों में पानी भरा हुआ है। नीचली बस्तियां जलमग्र होने की ओर अग्रसर है तो वहीं बारिश के कारण नवीन मंडी, बस स्टैण्ड, ट्रक स्टैण्ड सहित अन्य इलाकों में लोगों के घरों एवं दुकानों में पानी भर गया, जिससे लोगों को रात भर जागकर पानी की निकासी के प्रबंध करने पड रहे है। लोगों द्वारा किए जा रहे अतिक्रमणों के चलते शहर में बरसात के पानी की निकासी के रास्ते अवरूद्ध हो चुके है जिससे थोडी सी बरसात में ही शहर में मुख्य बाजार की सडके लबालब होकर दरिया बन जारी है व देखते ही देखते दुकानो के बाहर रखा तैरता नजर आता है। शहर के बम्ब तालाब व झालरा तालाब में बीते दो दिनों में पानी की जबरदस्त आवक हुई है जिसको लेकर शहरवासियों में खासा उत्साह है तथा शहरवासी टोलों के रूप में तालाब के मध्य से निकल रही सडक पर घूम-घूम कर बारिश के साथ बढते जलस्तर को देख कर प्रसन्न हो रहे है। लगातार हो रही बारिश के कारण कई स्थानों पर कच्चे-पक्के मकानों के धराशायी होने के भी समाचार मिल रहे है। हालांकि धराशायी होने वाले इन मकानों में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है लेकिन हादसों की आशंकाए बनी हुई है। शुक्रवार को देर शाम को ट्रक स्टैण्ड इलाके में वार्ड नम्बर 9 निवासी नोरत पुत्र रामनारायण बैरवा का का कच्चा मकान धराशायी हो जाने से पूरा परिवार बेघर हो गया है जिसे पडौसियों की शरण लेने को मजबूर होना पडा। शुक्रवार की शाम को मिले ताजा समाचारों में जूनियां के पास डाई नदी के उफान पर होने से मालपुरा-भीलवाडा सडक मार्ग को फिलहाल बंदकर दिया गया है तथा केकडी थानाधिकारी नियमित रूप से मौके पर मौजूद रहकर वाहनचालकों को रपटे पर से वाहन निकालने की अनुमति नहीं दे रहे है। इधर मालपुरा में भी सिंचाई विभाग, पंचायत समिति, नगरपालिका सहित प्रशासन ने किसी भी स्थिति से निपटने की कार्ययोजना तैयार करना शुरू कर दिया है।