राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के उत्सव प्रागंण में गुरुवार को राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी अजय कुमार आर्य, डीएसपी जयसिंह नाथावत, नगरपालिका अध्यक्ष आशा महावीर नामा, पालिका ईओं सीमा चौधरी, थानाधिकारी दलपत सिंह, तहसीलदार औमप्रकाश जैन द्वारा उपखण्ड क्षेत्र की कुल 55 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। समारोह में कस्बे में अपने सक्रिय सहयोग एवं सकारात्मकाता से शांति कायम रखने में सहयोग देने पर एकता मंच के सदस्य एडवोकेट रवि कुमार जैन व रईस अहमद नकवी, राजनीति के साथ-साथ सामाजिक सरोकार में सक्रिय भूमिका निभाने वाले एकता मंच के सदस्य डॉ.अंकित कुमार जैन, राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के सफल ऑपरेशन एवं दायित्वों का पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन करने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के कनिष्ठ विशेषज्ञ सर्जरी डॉ. महेन्द्र कुमार गुप्ता, उत्कृष्ट चिकित्सकिय कार्य के साथ-साथ लक्ष्य अनुरूप कार्य करने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोड़ा के चिकित्साधिकारी डॉ. पंकज कुमार टेलर, भामाशाहों को प्रेरित कर विद्यालय में भौतिक संसाधन उपलब्ध करवाने एवं उत्कृष्ट कार्य करने पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लाम्बाहरिसिंह के प्रधानाचार्य रामबाबू विजय, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं का सफल संचालन एवं शत-प्रतिशम परीक्षा परिणाम देने पर राउमावि मालपुरा के प्राध्यापक शशीकान्त, रामउमावि लावा के व्याख्याता सतीश कुमार शर्मा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी संजय कुमार शर्मा, सहायक लेखाधिकारी उपेन्द्र कुमार लक्षकार, राउमावि पचेवर के वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक श्रवणलाल वर्मा, सहायक कृषि अधिकारी कैलाश चन्द वर्मा, कानूनगो ऑफिस के रमेश चन्द मीणा, भू.अ.नि. सूरजकरण गुर्जर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के नर्स ग्रेड द्वितीय राजेश कुमार, विद्युत निगम के सहायक राजस्व अधिकारी राजेश कुमार अग्रवाल, राउमावि चांदसेन के अध्यापक मनोज कुमार जैन, अध्यापक राउप्रावि अम्बापुरा के अरूण कुमार काबरा, प्रबोधक दिनेश विजय, वरिष्ठ सहायक कुलदीप नारायण पारीक, विजेन्द्र शर्मा, नेत्र सहायक रामधन जाट, कनिष्ठ लेखाकार नीलम जैन, पटवारी बुद्धराज बैरवा, कनिष्ठ सहायक गौरव पारीक, ग्राम विकास अधिकारी रामेश्वर प्रसाद जाट, अम्बालाल गुर्जर, सुरेश चौधरी, कृषि पर्यवेक्षक जोधराम जाट, सुपरवाईजर मदनलाल, पशुधन सहायक राहुल कलाल, नगर ग्राम पंचायत सहायक मनोज कुमार मीणा, नगरपालिका के कनिष्ठ सहायक निहाल चन्द जैन, कांस्टेबल प्रताप सिंह मीणा, वाहन चालक वीरेन्द्र सिंह, बीएनओ दीपक कुमार शर्मा, राउमावि कचौलिया अब्दुल लतीफ, जलदाय विभाग के भवानी सिंह, लाईनमैन मोहम्मद इन्साफ, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हनुमान प्रसाद माली, सफाई कर्मचारी राजेन्द्र कुमार, वृक्षपालक दुर्गाशंकर पारीक, भामाशाह ताराचंद जैन, एसडीएमसी सदस्य कन्हैयालाल सैनी, रेखा देवी मेमोरियल नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान, परीक्षाओं में सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने पर अभिजीत टेलर, दिशा ठागरिया, अदिती त्रिपाठी, शिखा जैन, मनीषा चौधरी, खिलाड़ी इन्द्र प्रसाद गोठवाल, अर्हम जैन व मोहम्मद आसिम को सम्मानित किया गया।