राजकीय महाविद्यालय मालपुरा में महाविद्यालय विकास समिति की बैठक प्राचार्य बी एल मीणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमे पूर्व में आयोजित बैठक के पश्चात कराए गए विकास कार्यो की समीक्षा व आगामी विकास कार्यो के प्रस्ताव लिये गए। बैठक में पालिकाध्यक्ष आशा नामा, विधायक प्रतिनिधि राजकुमार जैन पार्षद व अभिषेक पाराशर एडवोकेट,नगर पालिका ईओ सीमा चौधरी, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नरेश मीणा, डॉ. अली हसन, डॉ. आर एन बैरवा, जी एल गुप्ता, सुधीर, मान साहब, देवकरण, राधेश्याम, महेश सहित अन्य उपस्थित रहे।