भण्डारो में पंगतप्रसादी के माध्यम से कर रहे है सेवा:-कल्याणधणी के भक्त व विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनो द्वारा पदयात्रा के मार्गो में जगह-जगह भण्डारे लगाए है जिनमें आने वाले पदयात्रियो को शुद्ध व देशी घी में निर्मित भोजन बडे ही मनुहार से खिलाया जाता है एवं हर कोई इस पुनीत कार्य में जुटकर अपनी सेवा व कल्याण धणी के यहां अपनी हाजिरी दर्ज करवाना चाहता है। प्रतिवर्ष भण्डारे आयोजित करने वाले प्रमुख संगठनो में श्री श्याम मित्र मण्डल पदयात्रा संघ व श्रीजी भण्डारा परिवार सहित अन्य अग्रणी है। भण्डारो में बैठकर क्या अमीर और क्या गरीब हर कोई कल्याणधणी के इस प्रसाद को पाकर अपने आप को धन्य महसूस करता है।