दिल्ली मंत्रालय से आए दल ने किया चौका निर्माण कार्य का निरीक्षण

0
57

जलशक्ति एवं स्वच्छता मंत्रालय दिल्ली से आई टीम ने ग्राम नगर के चरागाह में चल रहे चौका निर्माण कार्य का अवलोकन किया। नगर सरपंच रामजीलाल टेलर ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा करवाए जा रहे जल संरक्षण कार्य को सराहा गया टीम के सदस्यों ने इस प्रयोग को जलसंरक्षण व चरागाह विकास के लिय वरदान साबित सिद्घ होना बताया। इस कार्य को 15 सितम्बर तक संपूर्ण करने के लिय निर्देशित किया गया है। आए हुए अतिथियों का सरपंच रामजीलाल टेलर ने वार्ड पंच सैतान बैरवा, रामबाबू, सुभाष लक्षकार, ठा. नरपतसिंह, मोती गुर्जर भंवरलाल बैरवा, राम अवतार पारीक, घासी, भवानीराम, गोविन्द, रामेश्वर सैनी व उपस्थित ग्रामवासियों ने माला व साफा पहना कर किया भव्य स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here