लायनेस क्लब मालपुरा द्वारा रविवार को फलौदी बालाजी मंदिर प्रांगण में सेवानिवृत्त वरिष्ठ शिक्षाविदों एवं सेवानिवृत्त फौजी भाइयों द्वारा देश व समाज के लिए दी गई सेवाओं के बाद समाज की सेवा का वायदा लेते हुए कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा एवं सभी का मुंह मीठा करवाया। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य हरिनारायण विजय, रामकिशन शर्मा, हरिप्रसाद शर्मा सहित अन्य सेवानिवृत्ति शिक्षाविदो, पूर्व कैप्टन सूरजमल गुर्जर एवं मोहन सिंह पूर्व फौजी का भी माला पहनाकर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर लगभग 50 शिक्षाविद एवं पूर्व फौजी उपस्थित रहे। लायनेस क्लब अध्यक्ष कृष्णा विजय ने देश व समाज के लिए दी गई सेवाओं को याद कर सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष कृष्णा विजय, सचिव सोनिया टाक, कोषाध्यक्ष गायत्री विजय, कुसुम जैन, गीता वालिया, रतन राज कंवर, पार्वती कुमावत, राधिका टाक, मोना नवानी, पिंकी जैन, रेनू जेन एवं सुनीता स्वामी क्लब सदस्य उपस्थित रही।