राजकीय उप्रा विद्यालय भवानीपुरा में पारिवारिक वानिकी आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने की खुशियों के तहत सघन पौधरोपण किया गया। इसमें विद्यार्थियों द्वारा पेड़ पौधों को राखी बांधी गई व पौधों की देखभाल करने का संकल्प लिया गया। प्रधानाध्यापक अमरसिंह ने बताया कि विद्यालय को पर्यावरण वानिकी अभियान जिला संयोजक एवं नवोदय क्रांति के जिला मोटिवेटर दिनकर विजयवर्गीय ने निजी बचत से विद्यालय में पौधरोपण करने को लेकर नि:शुल्क 51 पौधे नीम, करंज आदि छायादार उपलब्ध करवाएं थे। यह अभियान पारिवारिक वानिकी संयोजक प्रो. श्याम सुंदर जानी, राज्य संयोजक अंशुल जैन द्वारा राज्य के सभी जिलों में चलाया हुआ है अभियान के तहत सभी पोधे पेड बने को लेकर जिम्मेदारी दी गई है इस मौके प्रधानाध्यापक अमरसिंह, श्रीराम, वंदना विजय, मोनिका चौधरी सीमा खारोल उपस्थित रहे।