रोटरी क्लब मालपुरा ग्रीन द्वारा शांतिनाथ मंडल एवं इनरव्हील क्लब मालपुरा ग्रीन के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को सुभाष सर्किल पर प्रात: 10 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। रक्तदान शिविर के समन्वयक रोटेरियन पवन जैन संगम ने बताया कि इस वर्ष क्लब की ओर से 1 हजार यूनिट रक्त संग्रहण करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिए मालपुरा शहर सहित ग्राम पंचायत मुयालयों पर शिविर आयोजित किए जाने का कार्यक्रम रखा जाएगा। जैन ने बताया कि गत वर्ष लगभग 800 यूनिट रक्त क्लब द्वारा जरूरतमंद लोगों वितरित किया गया। रक्त की आवश्यकता को देखते हुए क्लब द्वारा इस वर्ष अधिक रक्त संग्रहण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम संयोजक कपिल पाठक व गणेश शर्मा ने बताया कि तीनों संस्थाओं द्वारा क्षेत्र में रक्तदाताओं को अधिकाधिक संया में चिन्हित कर स्वयं के साथ साथ अन्य को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया जा रहा है। क्लब परिवार की ओर से युवाओं एवं रक्तदाताओं से अधिकाधिक संया में रक्तदान किए जाने के लिए प्रयास किया जा रहा है।