टोडारायसिंह क्षेत्र के नारेडा ग्राम से डिग्गी कल्याण के लिए आई पदयात्रा में शामिल पदयात्रियों से टोडा रोड पर अभद्रता किए जाने के मामले में समग्र विचार मंच के सदस्यों की ओर से रविवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोवर्धन लाल सौंकरिया से मिलकर मामले से अवगत करवाया तथा पदयात्रियों की सुरक्षा में किसी प्रकार की कोताही नहीं करतने की मांग पर ज्ञापन सौंपा। समग्र विचार मंच के एडवोकेट राजकुमार जैन, गोविन्द नारायण विजय, प्रहलाद शर्मा, राकेश खण्डेलवाल, गिरिराज, रामपाल, सत्यनारायण विजय सहित अन्य सदस्यों ने इस मामले में कडा एतराज जताया तथा कहा कि पदयात्रियों से किसी प्रकार की बदसलूकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा मंच के सदस्यों ने ऐसे असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर कडी कार्रवाई करने की मांग की। समग्र विचार मंच के सदस्यों ने भविष्य में ऐसी किसी घटना की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए प्रत्येक यात्रा को समुदाय विशेष के मौहल्ले में अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग की व असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की। विचार मंच के सदस्य ने बताया कि श्रावण मास में लगभग हर क्षेत्र से डिग्गी कल्याण के लिए पदयात्राओं के पहुंचने का क्रम बना हुआ है। हाल ही में नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू की अध्यक्षता में थाने में आयोजित शांति समिति एवं सीएलजी की बैठक में दोनों समुदायों से इस बाबत चर्चा की गई थी कि किसी भी प्रकार से कोई भी पक्ष धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला कृत्य नहीं करेगा। साथ ही इस मामले में जिला कलक्टर आर सी ढेनवाल तथा पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धृ की संयुक्त बैठक में आगामी दिनों में दोनों समुदायों के त्यौंहारों में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग किए जाने पर भी सहमति बनाई गई थी। यहां तक पुलिस प्रशासन की ओर से सौश्यल मीडिया तक पर पैनी निगरानी रखी जा रही थी तथा किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों तक को चिन्हित कर पाबंद करने की कार्रवई भी की जा रही थी लेकिन बावजूद इसे पुलिस द्वारा पदयात्रियों की सुरक्षा में चूक कहीं ना कहीं पुलिस प्रशासन की लापरवाही का उदाहरण है। समग्र विचार मंच की ओर से कावड यात्रा से ठीक पहले हुई इस चूक को सुधारे जाने तथा टोडा रोड पर गश्त व्यवस्था तेज करने एवं पदयात्राओं को सुरक्षित मार्ग उपलब्ध करवाने की मांग की।