राजकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए मासिक परीक्षा सोमवार से आयोजित की जाएगी। राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बी एल मीणा ने बताया कि 01 जुलाई से राजकीय महाविद्यालय में नियमित रूप से संकायवार कक्षाएं शुरू हो चुकी है तथा विषय विशेषज्ञों द्वारा नियमित रूप से अध्यापन का कार्य निर्बाध रूप से करवाया जा रहा है। पूर्व में जारी आदेशानुसार विज्ञान व कला संकाय के प्रथम वर्ष की कक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए शुरू की गई मासिक परीक्षा योजना के तहत 29 जुलाई से मासिक परीक्षाएं आयोजित की जाएगी।