श्रावण के पवित्र मास के प्रारभ होते ही प्रदेशभर से डिग्गीधाम के लिए पदयात्राओं का दौर शुरू हो गया है। डगर-डगर पर कलाधणी के जयकारो के साथ डीजे पर भजनो की धुनों पर ठुमके लगाते नाचते-गाते पदयात्री हर कलाधणी की नगरी की ओर बढ रहे है। मालपुरा उपखंड के ग्रामीण अंचल सहित आस-पास के क्षेत्रों से डिग्गी धाम के लिए विशाल पदयात्राएं रवाना हुई। पदयात्राओं में शामिल ग्रामीणों ने बताया कि गांव के मंदिर में ध्वज की विविधवत पूजा अर्चना के बाद डीजे की धुन पर नाचते गाते पदयात्रियों ने कलाधणी की नगरी डिग्गी की ओर कूच किया वहीं उपखंड के कई गांवो से भी रवाना हुई पदयात्रा में बडी संख्या में ग्रामीणों ने पूर्ण श्रद्धा के साथ डिग्गी धाम की ओर पैदल रवानगी ली।