मालपुरा निवासी भरतराज चौधरी को भारतीय राष्ट्रीय छात्र सगंठन का प्रदेश महासचीव मनोनीत किया गया है। भारतीय राष्ट्रीय छात्र सगंठन के प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया की अभिशंषा से नियुक्ति दी गई है। पूनिया द्वारा जारी किए गए आदेश में बताया गया है कि एनएसयूआई व आम छात्र हितों के लिए किए गए कार्यो से संगठन के प्रति युवाओं का विश्वास बढा है, चौधरी के निष्ठा से संगठन के प्रति कार्य किए जाने के बाद संगठन ने निस्वार्थ कार्यो को देखते हुए प्रदेश महासचिव के पद पर भरतराज चौधरी को नियुक्ति दी है। भरत राज चौधरी के एनएसयूआई के महासचिव पद पर नियुक्त किए जाने के बाद से क्षेत्र के सभी एनएसयूआई पदाधिकारियों एवं इष्ठमित्रों ने चौधरी को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।