मदरसा पैराटीचर्स ने नियमितीकरण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

0
73

राजस्थान देशवाली महासभा शाखा मालपुरा द्वारा मदरसा पैराटीचर्स को नियमित करने व मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। महासभा की ओर से उपखंड अधिकारी अजय कुमार आर्य को सौंपे गए ज्ञापन में अवगत करवाया गया है कि मदरसा पैराटीचर्स कई वर्षो से न्यूनतम मजदूरी से भी कम मानदेय पर कार्यरत है। इतने कम मानदेय पर पूरे परिवार का भरण पोषण करना असंभव है। मदरसा पैराटीचर्स द्वारा किए गए कार्य तृतीय श्रेणी शिक्षक के समान है। शिक्षण कार्य के साथ-साथ मदरसा पैराटीचर्स पोषाहार से लेकर बीएलओं, चुनाव डयूटी आदि समस्त कार्यो को अंजाम दे रहे है। विधानसभा चुनावी घोषणापत्र 2018 के पेज नम्बर 34 बिन्दु संख्या 25 में राज्य सरकार द्वारा मदरसा पैराटीचर्स को नियमित करने का वादा किया गया है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि उक्त बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए मदरसा पैराटीचर्स को नियमितीकरण करने की कार्रवाई को अमल में लाया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here