बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुरा में उपखंड अधिकारी मालपुरा अजय कुमार आर्य द्वारा मीजल्स रूबेला अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर कक्षा 1 से 10 तक की सभी स्कूली विद्यार्थियों के टीकाकरण की शुरुआत चिकित्सा विभाग की टीमों द्वारा एसडीएम की मौजूदगी में टीका लगाकर की गई। साथ ही पूरे ब्लॉक में एक साथ शुरुआत की गई जिसकी मॉनिटरिंग बीसीएमओ डॉ नरेंद्र कुमार, अतिरिक्त बीसीएमओ डॉ नासिर, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जीतराम मीणा, बीपीएम नमिता व सीडीपीओ शबनम सीबीओ रमाशंकर इत्यादि द्वारा की गई। ब्लॉक व डिग्गी, लावा में टीमों द्वारा भ्रमण कर खसरा रूबेला अभियान द्वारा स्कूलों में कार्यों का टीकाकरण स्टाफ की उपस्थिति पर विशेष नजर रखी गई इस अवसर पर कार्यवाहक प्रधानाध्यापक मौजूद रही।