वैशाली नगर आगार की जयपुर-बोराडा एक्सप्रेस बस सोमवार को बेकाबू होकर गड्डे में जा गिरी जिससे बस में सवार दो यात्री चोटिल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार जयपुर से बोराडा जा रही एक बस लाम्बाहरिसिंह के पास बेकाबू होकर सडक किनारे गड्डे में उतर गई। गनीमत यह रही कि पूरी घटना के दौरान गड्डे में बस का टायर धंस जाने से बस पलटने से बच गई जिससे बस में सवार यात्री हताहत होने से बच गए। बस के अनियंत्रित होकर गड्डे में उतरने से बस में सवार दो यात्रियों को मामूली चोटे आई जिनका प्राथमिक उपचार करवाया गया। हादसे के दौरान बस में कुल 16 सवारियां सवार थी। राहगीरों ने हादसे की सूचना लाम्बाहरिसिंह थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही हडकम्प मच गया तथा बडे हादसे की आशंका को देखते हुए तत्काल थाना पुलिस व 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। थानाधिकारी नरपत सिंह ने बताया कि मौके पर बडा हादसा नहीं होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली तथा बस में सवार चोटिल यात्रियों को लाम्बाहरिसिंह स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद यात्रियों को सुरक्षित घर के लिए रवाना किया गया। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी यह बस दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी है।