विश्वप्रसिद्ध डिग्गी का लक्खी मेला 6 अगस्त से, तैयारियों को पहनाया जाएगा अमलीजामा

0
145

राजस्थान के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री कल्याण जी डिग्गीपुरी की 54वीं लक्खी पदयात्रा हर वर्ष की भांति सावन सुदी षष्ठी, मंगलवार 6 अगस्त को प्रात: 9.00 बजे श्री ताड़केश्वर मंदिर चौड़ा रास्ता जयपुर से विधिवत ध्वज की पूजा अर्चना कर शाही निशान साथ रवाना होगी। पदयात्रा संघ के अध्यक्ष एवं संचालक श्री जी शर्मा लोहे वालों जयपुर ने बताया है कि पदयात्रा 6 अगस्त 2019 को मदरामपुरा, 7 अगस्त को हरसूलिया, 8 अगस्त को फागी, 9 अगस्त को चौंसला व 10 अगस्त को विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल भगवान श्री कल्याण जी महाराज निजधाम डिग्गीपुरी पहुंचेगी। जहां पर शाम 5 बजे भव्य बैण्ड-बाजों के साथ शोभायात्रा के साथ मुख्य ध्वज को श्री कल्याण जी के यहां चढ़ाया जाएगा। श्री जी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिदिन विश्राम स्थल पर संपूर्ण रात्रि भजन, रासलीला आदि के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। गौरतलब है कि हर वर्ष की भांति लक्खी पदयात्रा में लाखों स्त्री-पुरुष व बच्चे सम्मिलित होते हैं जिन्हें अपने पैरों में छालों की परवाह होती है ना गर्मी से घबराते हैं, बस एक ही मकसद होता है कि श्री कल्याण जी के दर्शन पाना। मनौतियों को पूर्ण करने वाले, कोढियों का कोढ ठीक करने, नि:संतान को सन्तान देने तथा दु:ख हरण करने वाले लाखों भक्तों के आराध्य श्री कल्याण महाराज आस-पास ही नहीं वरन सम्पूर्ण देश में सुख्यात है, जिनके दर्शनों के लिए प्रतिवर्ष लक्खी मेले सहित करोडों श्रद्धालु डिग्गी धाम पहुंचकर उनकी एक झलक पाकर अपने आपको धन्य महसूस करते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here