तेज रफ्तार डम्पर ने बाइक सवार युवकों को कुचला, एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

0
33

लाम्बाहरिसिंह गुलगांव मार्ग पर एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवारों को कुचल दिया। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान हेमराज पुत्र गोपाल गुर्जर के रुप में हुई है। घायल युवक सुरेश पुत्र कजोड नाथ बताया जा रहा है। हेमराज और सुरेश नाथ बाइक पर सवार होकर अपने गांव गुलगांव जा रहे थे। इसी दौरान सामने की और से आ रहे पत्थरों से भरे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार युवकों को कुचल दिया। इस हादसे में हेमराज गुर्जर की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि सुरेश नाथ गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने घायल को उपचार के लिए मालपुरा के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती करवाया। वही शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौपा गया। गौरतलब है कि गुलगांव के पास संचालित अवैध खदानें इन दिनों ग्रामीणों के लिए हादसे का सबब बनी हुई है। ग्रामीणों द्वारा कई बार विरोध प्रदर्शन के बावजूद भी प्रशासन और खनन माफियाओं से सांठ-गांठ के चलते कोई कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिसकी कीमत ग्रामीणों को अपनी जान से चुकानी पड रही है। क्षेत्र में अवैध खनन के परिवहन में इस्तेमाल होने वाले डम्पर, ट्रैलर चलाने वाले चालक लापरवाह होकर ओवरलोढ वाहनों को तेज गति से चलाते है जिनसे आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही है लेकिन खनन विभाग व प्रशासन मौन रहकर मूक साधे तमाशा देख रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here