पचेवर थाना क्षैत्र में कस्बें में चार दिन में ही चोरी की दूसरी वारदात का असफल प्रयास किया गया। जिसको लेकर नागरिकों में पुलिस की कार्यप्रणाली के खिलाफ गहरा रोष व्याप्त है। चार दिन पूर्व बस स्टैण्ड़ स्थित अरविन्द जनरल स्टोर में हुई चोरी का सुराग लगाने में पुलिस को सफलता भी नही मिली थी कि मंगलवार की मध्य रात्रि से पूर्व ही अज्ञात नकाबपोश तीन लोगों ने कस्बें के ही बैंक आफ बड़ौदा के सामने स्थित धर्मेन्द्र मेडिकल स्टोर के शटर को तोडऩे का असफल प्रयास किया। नकाबपोशों द्वारा कि गई यह कारगुजारी मेडि़कल स्टोर पर लगे सीसी टीवी कैमरो में कैद हो गई। कस्बें के धर्मेन्द्र मेडि़कल स्टोर पर बुधवार की रात करीब 11 बजे तीन नकाबपोश चोरो ने शटर तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया। परन्तु चोरी की यह कार गुजारी वहां लगे सीसी टीवी कैमरों में कैद हो गई। प्रात: लगभग 5 बजे आस-पास के लोगों ने मेडि़कल स्टोर शटर को ऊंचा पाया तो दुकान मालिक अरूण जैन को इसकी जानकारी दी। जानकारी मिलते ही अरूण कुमार ने पुलिस को चोरों द्वारा मेडि़कल स्टोर का शटर तोड़कर चोरी की वारदात की जानकारी दी। सूचना पर थाना पुलिस के हैड कांस्टेबल नरेन्द्रसिंह मय दल-बल घटना स्थल पर पहुंचे तथा आवश्यक कार्यवाई करते हुए सीसी टीवी फुटेज के साथ ही अन्य आवश्यक जानकारी जुटाते हुए चोरी की वारदात का जल्द खुलासा करने का भरोसा दिलाया। अज्ञात नकाबपोशों द्वारा मेडि़कल स्टोर का शटर तोड़कर चोरी की केाशिश करने से आहत व्यापार मंडल के लोगों ने पुलिस चौकी के बाहर एकत्रित होकर प्रदर्शन करते हुए पुलिस अधीक्षक के नाम थानाधिकारी राजेश मीणा को लिखित ज्ञापन सौंपा।