ग्राम डेचवास में बद्री महाराज का विशाल प्राचीन मंदिर है” देखने की दृष्टि से कई वर्षों पुराना यह प्राचीन मंदिर बद्री महाराज का अद्भुत व चमत्कारी है! यहां दूर-दूर से श्रद्धालु मंदिर मे बद्री महाराज के दर्शन करने आते हैं सभी श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं यहां पूर्ण होती है! ग्रामीण बताते हैं कि यहां शिव लिग की मूर्तियां एवं बद्री महाराज की मूर्तियां बहुत ही चमत्कारी हैं जिस किसी भी श्रद्धालु की कोई कामना होती है वह यहां आने से पूर्ण होती है घर में सुख शांति और समृद्धि बनाए रखती है यह ग्राम टोंक जिले के मालपुरा तहसील के चौसला के पास डेचवास गांव का नाम है! यहां के ग्रामीण बताते हैं कि यह बहुत ही प्राचीन खंडहर है जैसे कि बावड़िया मंदिर बहुत बहुत पुराने यह दर्शनीय स्थल है जिनके दर्शन हेतु दूर-दूर से कहीं पर्यटन यहां पर घूमने आते हैं देखने की दृष्टि से यह सभी स्थल बहुत ही प्राचीन दिखाई देते हैं समाजसेवी दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि देखने की दृष्टि से यह बहुत ही सुंदर और सुशोभित दर्शनीय स्थल है! इस मंदिर की बनावट देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि यह बहुत ही पुरानी कलाकृतियां हैं ऐसी बनावट करने वाला कारीगर अब इसे वर्तमान में मिलने लायक भी नहीं है बहुत ही पुराने मंदिर है