अविकानगर में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगक्रियाओं का सामूहिक योगासन

0
40

केंद्रीय भेड एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यशाला एवं योग शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें संस्थान के सभी कर्मचारियों व उनके परिवार के सदस्यों ने सामूहिक रूप से योग क्रियाओं में भाग लिया। इससे पूर्व विगत 10 दिनों तक संस्थान में योगायास शिविर लगाया गया जिसमें योगासन करने की सही तरीकों को समझाते हुए योगासन एवं प्राणायाम का अयास करवाया गया संस्थान के निदेशक डॉ साहू ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से सभी को प्रेरणा मिलती है और हम निरंतर योगायास करके जीवन पर्यन्त निरोगी, स्वस्थ एवं प्रसन्न रह सकते हैं। इस कार्यशाला में डॉक्टर सुरेश चंद शर्मा, नोडल अधिकारी अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में योग की मुद्राओं के विषय पर जानकारी दी एवं डॉक्टर देवेंद्र कुमार ने योगासन के तरीके एवं विषयों पर विस्तृत जानकारी दी एवं सीपी टेलर ने व्यावहारिक रूप से योगासन का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर संस्थान द्वारा निर्मित योग दरी का भी विमोचन किया गया। डॉ डी बी शाक्यवार ने दरियों के बारे में जानकारी दी। इन कार्यक्रमों से प्रभावित कई कर्मचारियों ने नियमित रूप से योगा अयास करने की शपथ भी ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here