वार्डसभाओं के माध्यम से पालिकाध्यक्ष करेगी वार्डवासियों की समस्याओं का निदान

0
75

नगर पालिका मालपुरा द्वारा सिंधी धर्मशाला में वार्ड नंबर 1, 2 व 3 की वार्ड सभा का आयोजन किया गया जिसमें पालिकाध्यक्ष आशा-महावीर नामा द्वारा वार्ड वासियों को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कचरा पात्र वितरण का शुभारंभ किया गया एवं आमजन से जुड़े समस्त कार्य सरकारी किए गए। पालिकाध्यक्ष नामा ने धैर्यपूर्वक वार्डवासियों की समस्याओं को सुना तथा वार्डवासियों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। वार्ड सभा में नगर पालिका मालपुरा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी भी मौजूद रहे। पालिका की अधिशाषी अधिकारी प्रियंका बुढानिया ने बताया कि आगामी दिनों में 18 जून को नासरिया स्कूल में वार्ड संख्या 4, 5 व 6 की, 19 जून को शनि देव मंदिर के पास स्कूल में वार्ड संख्या 7 8 व 9 की, 20 जून को नगर पालिका परिसर में वार्ड संख्या 10 11 व 12 की, 21 जून को पंचायती धर्मशाला में वार्ड संख्या 12, 13, 14 व 15 की, 24 जून को रैगर धर्मशाला मालपुरा में वार्ड संख्या 16, 17 व 19 की एवं 25 जून को आदर्श स्कूल में वार्ड संख्या 18, 20 व 21 की सहित 15 दुकानों के पीछे स्थित सामुदायिक भवन में 26 जून को वार्ड संख्या 22, 23 व 24 के लिए प्रात: 12 से 2 बजे तक वार्ड सभा का आयोजन रखा जाएगा। ईओं बुढानिया ने बताया कि वार्ड वासियों को डस्टबिन का वितरण कार्यालय नगर पालिका मालपुरा में ही किया जाएगा। डस्टबिन प्राप्त करने हेतु संबंधित व्यक्ति को मूल राशन कार्ड कार्यालय में लाना होगा एवं जिन व्यक्तियों के घरेलू शौचालय की प्रथम किस्त नहीं मिल पाई है कार्यालय में आधार कार्ड, पहचान पत्र, राशन कार्ड की प्रति लाकर अपना नाम जुड़वा सकते हैं। वार्ड सभाओं के आयोजन को लेकर मिल रहे समर्थन से पालिकाध्यक्ष नामा भी उत्साहित दिखाई दी व समस्त वार्डवासियों को भरोसा दिलाया कि आगामी दिनों में मालपुरा शहर का सर्वांगीण विकास करने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here