जयपुर मार्ग पर चौंसला गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें 108 एम्बुलेंस की सहायता से डिग्गी के सामुदायिक अस्पताल लाया गया। जहां दोनों घायलों की हालत नाजुक होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर किया। जानकारी के अनुसार बाइक सवार दूदू के मीरापुरा निवासी हनुमान पुत्र हरकरण जाट व मुकेश पुत्र गोपाल जाट बाइक पर सवार होकर मालपुरा की और आ रहे थे। इसी दौरान चौंसला गांव के पास सामने की और से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में हनुमान व मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके से गुजर रहे लोगों की सूचना पर 108 एम्बुलेंस व डिग्गी थाना पुलिस घटना स्थल पहुंची। जहां दोनों घायलों को उपचार के लिए डिग्गी के सामुदायिक अस्पताल लाया गया। जहां दोनों घायलों की हालत नाजुक होने पर उन्हें जयपुर रैफर किया गया।