शहर के पुरानी तहसील निवासी एक युवक के अपने घर से मोटरसाईकिल लेकर निकलने के बाद से लापता होने के मामले में तीन दिन बीत जाने के बाद भी अब तक युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया है तथा अब युवक के लापता होने के मामले में रहस्य गहराता जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरानी तहसील निवासी केशव पुत्र विनोद कुमार बील उम्र 24 वर्ष 12 जून को सवेरे 7 बजे अपने घर से किसी दोस्त से मिल कर आने के लिए कह कर निकला था। काफी देर तक घर नहीं लौटने पर घर वालों ने केशव की तलाश की जिसमें उसका मोबाईल घर पर ही मिला। युवक केशव की तलाश में जुटे अन्य मौहल्लेवासी व परिजनों को सूचना मिली कि उसकी मोटरसाईकिल घाटी बालाजी मंदिर के बाहर खडी देखी गई है। घर वालों ने मौके पर पहुंचकर तस्दीक की जहां मोटरसाईकिल हैंडिल लॉक अवस्था में मिली जो केशव की थी। इसके बाद से युवक को घाटी बालाजी मंदिर के आस-पास के क्षेत्र में तलाश किया गया लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं मिला। इधर परिजनों की सूचना के बाद थाना पुलिस भी हरकत में आई तथा युवक की गुमशुदगी दर्ज करते हुए आस-पास के समस्त थाना क्षेत्रों में युवक की फोटो भेजकर तलाश करवाई जा रही है। साथ ही सौश्यल साइटस व अन्य तरीको से युवक को तलाश किया जा रहा है। घाटी बालाजी के पास मोटरसाईकिल खडी मिलने से युवक के पहाडी इलाके में किसी दुर्घटना का शिकार होने की आशंका भी जताई जा रही है जिसके चलते पुलिस व परिजनों ने शुक्रवार को ड्रोन कैमेरे की मदद से पहाडी व जंगल के क्षेत्र में युवक की तलाश शुरू की लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई वांछनीय सफलता हाथ नहीं लग पाई है। युवक केशव का इस तरह से अचानक लापता होना अभी तक रहस्य बना हुआ है।