डिग्गी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर शाम को गो वंश से भरी दो पिकअप जब्त की है जिनमें से जहां सभी गो वंश को सुरक्षित गौशाला पहुंचाया गया वहीं दोनों वाहनों को जब्त किया गया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस को देखकर गो तस्कर पिकअप छोडकर फरार होने में कामयाब रहे है। डिग्गी थानाधिकारी हीरालाल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि मंगलवार को गौ वंश से भरे वाहन थाना क्षेत्र से भरकर अन्यत्र ले जाए जा रहे है। इसी के मद्देनजर खुफिया तंत्र को सक्रिय कर कार्रवाई करने की तैयारी की गई। थानाधिकारी हीरालाल मय दल बल के बागरिया ढाणी में मौके पर पहुंचे जहां पिकअप में गोवंश भरे पाए गए। थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस को देखकर गो तस्कर पिकअप को छोडकर मौके से भाग छूटे। पडताल में सामने आया कि तस्करी के लिए गौ तस्करों ने पिकअप के उपरी हिस्से में तरबूज भर रखे जिससे वाहन में तरबूज भरे होने का अहसास हो सके। लेकिन पुलिस की निगाहों से तस्करों की शातिराना चाल विफल हो गई। वहीं जब्त पिकअप से बरामद 12 गो वंश को डिग्गी स्थित एक गौशाला को सुपुर्द किया गया व जब्त किए गए वाहनों को थाने में खडा करवाया गया है। थाना पुलिस ने गौ तस्करी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर प्रारभिक जांच शुरू की है।