सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालपुरा में गुरुवार को चिकित्सकीय परामर्श लेने गए पूर्व सैनिक कन्हैया लाल शर्मा से चिकित्सक परितोष उज्ज्वल संचेती द्वारा अभद्रता किए जाने के मामले में पूर्व सैनिक आदर्श कल्याण संस्थान मालपुरा की और से तहसीलदार ओमप्रकाश जैन को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री, मुख्य चिकित्सा अधिकारी टोंक, मालपुरा सामुदायिक अस्पताल प्रभारी सहित जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंप दोषी चिकित्सक के विरुद्ध विरुद्ध उचित कार्रवाई करने सहित पदमुक्त किये जाने की मांग उठाई। पूर्व सैनिक आदर्श कल्याण संस्थान मालपुरा की और से तहसीलदार को सौंपे गये ज्ञापन में बताया कि गुरुवार को कन्हैया लाल शर्मा उनके पुत्र राकेश शर्मा के साथ मालपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकीय परामर्श के लिए पहुंचे थे। इस दौरान बीमारी से पीड़ित कन्हैया लाल शर्मा ने चिकित्सक को बताया कि चिकित्सक को बताया कि वे धार्मिक यात्रा से लौटे हैं इस दौरान मौसम परिवर्तन के चलते उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है। जिस पर डॉ डॉ.परितोष उज्ज्वल संचेती द्वारा कन्हैया लाल शर्मा से अशोभनीय व अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि तू धर्मात्मा होता तो धार्मिक यात्रा में ही मर जाता। तू पापी है और धरती पर बोझ है इसलिए जिंदा वापस आया है। पूर्व सैनिक संगठन के सदस्यों ने यह भी बताया कि इससे पूर्व भी चिकित्सक संचेती द्वारा अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने हैं कारण एपीओ हो चुके है। कुछ माह पूर्व एक ग्रामीण महिला के साथ भी अभद्रता का मामला सामने आ चुका हैं। ऐसे में आदर्श कल्याण संस्थान के सदस्यों ने चिकित्सक को पदमुक्त किए जाने की मांग की है।