अग्रवाल समाज 84 प्रवासी ट्रस्ट जयपुर और बालिका परिषद महिला परिषद युवा परिषद के तत्वाधान में अग्रवाल सेवा सदन डिग्गी में चल रहे बालिकाओं व महिलाओं के आठ दिवसीय प्रशिक्षण दिवसीय प्रशिक्षण दिवसीय प्रशिक्षण का समापन रविवार को हुआ समारोह के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी जर्मनी के गोविंद जैन ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण से बालिकाओं में आत्मनिर्भरता निडरता आत्मरक्षा की भावना का विकास हुआ है समय-समय पर ऐसे प्रशिक्षणों का आयोजन करना एक सराहनीय कार्य है प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों ने जो भी प्रशिक्षण प्राप्त किया है उसका अपने जीवन में सदुपयोग करते हुए जीवन को सफल बनाएं समारोह की अध्यक्षता करते हुए अग्रवाल समाज 84 प्रवासी ट्रस्ट के अध्यक्ष सत्यनारायण जयपुर ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा प्रथम बार शिविर का संचालन किया जा रहा है ट्रस्ट के सहयोग से संचालित शिविर में किसी प्रकार की कमी भी रह रह सकती है लेकिन ट्रस्ट द्वारा प्रशिक्षणार्थियों के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं स्थापित की गई प्रशिक्षण के दौरान दक्ष प्रशिक्षकों को और से बालिकाओं को संगीत शिक्षा कंप्यूटर शिक्षा सिलाई शिक्षा इंग्लिश स्पोकन कत्थक नृत्य सहित विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने से बालिकाओं में विभिन्न कौशलों का विकास हुआ है बालिकाएं आत्मनिर्भर बनकर अपने जीवन को सफल बना सकती है समारोह के विशिष्ट अतिथि अग्रवाल समाज 84 अध्यक्ष हुकमचंद जैन ने कहा कि 4 वर्ष पूर्व अग्रवाल समाज 84 के बैनर तले बैनर तले अग्रवाल सेवा सदन में बालिकाओं का सीखो सिखाओ रोजगार पाओ प्रशिक्षण की शुरुआत हुई जो लगातार चल रही है प्रशिक्षण से समाज की बालिकाओं को आत्म बल मिला है एक साथ रहने से बालिकाओं में सामाजिकता के विकास का गुण भी विकसित होता है विकास का गुण भी विकसित होता समारोह में प्रशिक्षण में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को ट्रस्ट की ओर से सम्मानित किया गया इस अवसर पर अग्रवाल समाज 84 के सभी ब्लॉक के अध्यक्ष महिला परिषद के अध्यक्ष बालिका परिषद के अध्यक्ष युवा परिषद के अध्यक्ष का भी सम्मान किया गया समारोह में अग्रवाल समाज 84 महिला परिषद के संरक्षक अनीता जैन अध्यक्ष इंदु मित्तल केकड़ी उपाध्यक्ष ज्ञानमती जैन जयपुर जयपुर ब्लॉक अध्यक्ष जयपुर ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र पराणा वाले,फागी ब्लॉक अध्यक्ष पवन जैन कागला मालपुरा ब्लॉक अध्यक्ष शांतिलाल जैन पचेवर वाले शिक्षा संयोजक रामगोपाल जैन पूर्व प्रधान फागी सुकुमार जैन झंडा बालिका परिषद अध्यक्ष अंशु जैन निवाई जैन निवाई युवा परिषद अध्यक्ष विनोद नेवटा महामंत्री मनीष जैन टोरडी, अग्रवाल समाज 84 के महामंत्री त्रिलोक चंद जैन मंत्री अनिल सुराशाही सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।