बलाई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा डा० गोपाल लाल सरावता को बलाई समाज का प्रदेशाध्यक्ष मनानीत करने पर समाज सहित उनके ईष्ट मित्रों में खशी की लहर दौड़ गई तथा उनको बधाई देने वाला का तांता लग गया। बलाई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल बछेर ने नियुक्ती पत्र जारी करते हुए बताया की डा० सरावता द्वारा समाज हित में किए जा रहे उत्र्कृष्ट कार्यो को देखते हुए समाज के प्रदेशाध्यक्ष पद पर मनोनित किया जाता हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल बछेर ने नियुक्ति पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि डा० सरावता प्रदेश स्तर पर समाज को एक जुटता के सूत्र धार में बांधते हुए नारी शक्ति को महत्व देते हुए युवा वर्ग को समाज के हित व जागृति के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। डा०सरावता के प्रदेशाध्यक्ष पद पर नियुक्त किए जाने की जानकारी मिलते ही उनके ईश्ट मित्रों में खुशी की लहर दौड़ गई। डा० सरावता के ईष्ट मित्रों ने नव नियुक्त बलाई समाज के प्रदेशाध्यक्ष का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।