डिग्गी-जयपुर सडक मार्ग पर जयसिंहपुरा मोड के समीप दो बाइकों के बीच जोरदार भिडन्त हो गई जिसमें दोनों बाइक पर सवार एक महिला सहित तीन जने घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए डिग्गी सीएचसी में भर्ती करवाया गया जहां दो घायलों की हालत चिंताजनक होने पर उन्हें जयपुर रैफर किया गया। घटना के अनुसार छोटी सोनी पत्नि दुर्गालाल सोनी, श्याम सोनी पुत्र नन्दलाल निवासी कठमाणा अपने गांव की ओर जा रहे थे। इसी दौरान जयसिंहपुरा मोड के समीप जयपुर की ओर से आ रही बाइक के साथ जोरदार भिडन्त हो गई जिसमें दूसरी बाइक पर सवार नारायण पुत्र रामकंवार भील निवासी कंवरावास थाना टोडारायसिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची डिग्गी थाना पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को डिग्गी सीएचसी पहुंचाया जहां छोटी सोनी व श्याम सोनी की हालत चिंताजनक होने पर उन्हें जयपुर रैफर कर दिया। वहीं नारायण पुत्र रामकंवार को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दी गई।