जांगिड ब्राह्मण समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजन समिति डिग्गी की प्रथम बैठक रविवार को समाज की धर्मशाला में रामनारायण ग्वाला की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें सर्वसम्मति से पप्पूलाल सोलाणिया देशमां को सम्मेलन समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। बैठक में मौजूद समाजबुंधुओं ने सोलानियां का माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया। बैठक में समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर भामाशाहों ने भी बढ-चढकर श्री गणेश किया। इस अवसर पर जांगिड ब्राह्मण समाज विकास समिति पचेवर के महामंत्री नन्दकिशोर सोलानियां, मंदिर अध्यक्ष मालपुरा सीताराम सीलक, लाम्बाहरिसिंह समिति अध्यक्ष कल्याणमल धराणियां, विश्वकर्मा महामंडल समिति डिग्गी के सभी कार्यकर्ताओं सहित बडी संख्या में समाजबंधु मौजूद रहे। बैठक में सीताराम गोठवाल लावा, रामप्रसाद तामडोलिया पचेवर, रामकरण गोरधनपुरा, सोहन डिग्गी, बदरी मलिकपुर, शंकर कुरथल, कैलाश चैनपुरा, जगदीश आखतडी, रामदेव बोराडा, छोटू बावडी सहित अन्य उपस्थित रहे। बैठक का संचालन सियाराम कुरथल द्वारा किया गया।