एटीएम धोखाधडी का खुलासा कर अभियुक्त हेमराज को किया गिरफ्तार

0
59

रामनिवास गुर्जर पुत्र भूरा गुर्जर निवासी ढीबरु थाना लाम्बाहरिसिंह ने 07.04.19 को एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि मैं पायस मिल्क दुग्ध डेयरी मे कार्य करता हूं। मेरे पास मेरे रिश्तेदारो सहित 6 एटीएम कार्ड थे। जिनके एटीएम कार्ड मेरे घर से चोरी हो गए। ये एटीएम कार्ड से 28-2-2019 तक की रकम की निकासी (विड्रोल) स्वयं मेरे द्वारा किया गया है और 28-3-2019 के बाद इन एटीएम कार्ड से निकाले पैसो के बारे 4-4-2019 को 20000 रुपए निकाले गए जिसका एस.एम.एस. मेरे मोबाईल 9828656413 में है तथा इसी प्रकार जगदीश गुर्जर सुपुत्र रामकिशन गुर्जर के खाते से 2-4-2019 को 6000 रुपए एवं 4-4-2019 को 20000 रुपये निकाले गए तथा नन्दालाल गुर्जर के खाते से 2-4-2019 को 22000 रुपये मालपुरा एस.बी.बी.जे बैंक से तथा 4-4-2019 को 25000 रुपये मदनगंज किशनगढ अजमेर रोड से निकाले गए जिसकी एन्ट्री नन्दालाल गुर्जर की बैंक पास बुक में है। इस प्रकार 28-3-19 के बाद एटीएम चोरी होने के उपरान्त अब तक तीन एटीएम से 88000 हजार रुपये निकाले जा चुके है तथा 3 एटीएम के निकले पैसो के बारे मे अभी जानकारी नही है। जिस पर अभियोग दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। प्रकरण में त्वरित कार्यवाही हेतु चुनाराम जाट पुलिस अधीक्षक जिला टोंक के आदेशानुसार श्री गोरधनलाल सौंकरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा व श्री जयसिंह नाथावत वृत्ताधिकारी मालपुरा के निर्देशन में थानाधिकारी लाम्बाहरिसिंह ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुलजिम की शिनाख्त हेमराज पुत्र कैलाश चन्द जाति गुर्जर उम्र 20 साल निवासी ढीबरू थाना लाम्बाहरिसिह जिला टोंक के रूप मे की। जिससे दिनांक 17.05.19 को गिरफ्तार किया जाकर मुलजिम की निशानदेही से 40,000 हजार रूपए बरामद किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here