विकास अधिकारी राजेश्वरी यादव ने चांदसेन में प्रशिक्षण के दौरान मौजूद रहकर किया निरीक्षण

0
65

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत शौचालय निर्माण में तकनीकी सुधार रेट्रोफिटिंग कार्यक्रम के दो दिवसीय प्रशिक्षण के तहत प्रशिक्षण के दूसरे दिन सभी प्रशिक्षणार्थियों को ग्राम पंचायत चांदसेन में फील्ड विजिट के लिए रवाना किया जहां पर प्रशिक्षणार्थियों को 4 समूहों में बांटकर रेट्रोफिटिंग का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रायोगिक प्रशिक्षण के दौरान प्रगति प्रसार अधिकारी सत्य नारायण स्वर्णकार , पंचायत प्रसार अधिकारी अवध सिंह, राजेश कुमार शर्मा, व हरी नारायण बैरवा, तकनीकी सहायक राधेश्याम धाकड, हनुमान प्रसाद उपस्थित रहे। गुरूवार को चांदसेन ग्राम पंचायत में लाभार्थी शंकर माली, सुरेश माली, रामसहाय माली के घर पर शौचालय निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। जिसमें तकनीकी सुधार के अन्तर्गत प्रायोगिक कार्य करवाया गया। विकास अधिकारी राजेश्वरी यादव ने मौके पर मौजूद रहकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विकास अधिकारी यादव ने बताया कि अनुपयोगी शौचालय को उपयोगिता में लाने व ओडीएफ की निरंतरता बनाए रखने के लिए विशेष अभियान के अन्तर्गत कार्य किया जा रहा है। इसी दौरान विकास अधिकारी राजेश्वरी यादव ने चांदसेन ग्राम पंचायत में चल रहे प्रायोगिक प्रशिक्षण रेट्रोफिटिंग पर विस्तार से जानकारी दी। यादव ने ग्राम पंचायत कार्यालय का निरीक्षण कर स्वच्छता व पंचायत कार्यालय को सुव्यवस्थित देखकर भरपूर सराहना की। जहां विजेन्द्र शर्मा, गणेश शर्मा व ग्राम विकास अधिकारी सांवर लाल जाट मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here