कचौलिया गांव की बैरवा बस्ती में थ्रैसर मशीन से कुट्टी काटने के दौरान हुए एक हादसे में एक युवक का थ्रैसर मशीन में आ जाने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के कचौलिया गांव में शुक्रवार को दोपहर कुट्टी काटते समय युवक दौलत उर्फ जीतराम पिता रामश्ेवर रैगर उम्र 24 निवासी डोकरिया का हाथ मशीन में आ गया। थ्रैसर मशीन में वेग के साथ युवक थ्रैसर में खिंचता चला गया जिससे उसका हाथ गंभीर रूप से क्षत-विक्षत हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे कर ट्रैक्टर को बंद किया। जहां से घायलावस्था में दौलत उर्फ जीतराम को मालपुरा के सामुदायिक अस्पताल में लाया गया जहां से चिकित्सकों ने चिकित्सकीय परीक्षण के पश्चात युवक को मृत घोषित किया। मौके पर पहुंची पचेवर थाना पुलिस ने मृतक युवक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा।