बीती रात अज्ञात चोरों ने लाम्बाहरिसिंह थाना क्षेत्र के देवल गांव में दो धार्मिक स्थलों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर दानपात्र से दो हजार की नकदी व 20 किलो घी सहित अन्य सामान चुरा ले गए। जानकारी के अनुसार अज्ञात चोरों ने बीती रात देवल गांव के शिवहरडी महादेव मंदिर व पीर बाबा के स्थान को निशाना बनाया है। अज्ञात चोरों ने शिवहरडी महादेव मंदिर के स्टोर रूम का ताला तोडकर करीब 20 किलो घी व दो हजार रूपयों की नकदी पर हाथ साफ किया है। वही पीर बाबा के स्थान पर दानपात्र तोडकर नकदी चुरा ले गए। घटना का पता उस समय लगा जब पुजारी मंदिर पहुंचा। जहां पुजारी ने मंदिर के स्टोर रूम के ताले टूटे देख चोरी का अंदेशा होने पर मामले की जानकारी लाम्बाहरिसिंह थाना पुलिस को दी। वहीं मौके पर पहुंची लाम्बाहरिसिंह पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।