डिग्गी में मुस्लिम समाज लौहारान का सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न

0
127

धार्मिक नगरी डिग्गी में मुस्लिम समाज लौहारान का 35वां सामूहिक विवाह सम्मेलन गंगापुर धर्मशाला में सम्पन्न हुआ। विधि सलाहकार एडवोकेट सलीम खान लावा ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन में 17 जोडों ने एक-दूजे का हाथ थामते हुए हमसफर बनना कुबुल किया। 17 जोडों को काजी हफीज व आजम साहब मौजमाबाद जयपुर द्वारा निकाह की रस्म अदा करवाकर मुबारकबाद दी। सदर नूर मोहम्मद ईदगाह जयपुर की सदारत में सम्पन्न हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन में कोटा, बूंदी, जयपुर, सवाईमाधोपुर, अजमेर सहित प्रदेश स्तर से लुहार मुस्लिम समाज के लोग विवाह सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे। सामूहिक विवाह सम्मेलन में पहुंचे अतिथियों का समिति की ओर से दस्तारबंदी करवाकर स्वागत सम्मान किया गया। सामूहिक विवाह सम्मेलन में पांच-सात हजार समाजबंधु डिग्गी पहुंचे। शांतिपूर्ण ढंग से सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न हुआ। सभी नवविवाहित जोडों को अध्यक्ष हाजी नूर मोहम्मद जयपुर ने भावी व सुखमय जीवन के लिए मुबारकबाद दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here