लोकसभा चुनाव-2019 के तहत प्रदेश में दो चरणों में होने वाले मतदान के तहत सोमवार को पहले चरण का मतदान सम्पन्न हुआ जिसमें 63.13 प्रतिशत मतदान हुआ।मालपुरा-टोडारायसिंह क्षेत्र के सभी 277 बूथों पर पुख्ता सुरक्षा इंतजामों के बीच शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न होने पर अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली। भीषण गर्मी के चलते मतदाताओं ने मताधिकार के प्रयोग में अधिक रूचि नहीं दिखाई। वहीं दूसरी ओर इस बार सभी मतदान केन्द्रों पर मताधिकार का प्रयोग करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों में शामिल किसी एक दस्तावेज के अभाव में मतदाताओं को मतदान नहीं करने दिया गया। कई मतदान केन्द्रों पर मतदाता मतदान दलों के अधिकारियों से बीएलओं द्वारा घर-घर बांटी गई पर्चियों के आधार पर मतदान करने की कोशिश में लगे रहे तथा मतदान केन्द्रों पर दल के अधिकारियों से बहस करते देखे गए लेकिन मतदान दल में शामिल कर्मचारियों द्वारा स्पष्ट रूप से बिना किसी पहचान के दस्तावेज के मताधिकार का प्रयोग नहीं करने दिया गया। मतदान के दौरान युवाओं में खासा जोश दिखाई दिया तथा सभी मतदान बूथों पर युवा अधिक सक्रिय दिखाई दिए।