प्रदेश में दो चरणों में होने वाले मतदान होने में कुछ ही समय शेष रह गया है ऐसे में अब लोकसभा चुनावों को लेकर चुनाव प्रचार अपने चरम पर पहुंचने लगा है जहां प्रत्याशी चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत लगाकर ज्यादा से ज्यादा प्रयासों में जुटे है कि आखिर मतदाताओं को आखिर किस तरह वोट में तब्दील किया जाए।अभिनेत्री राखी सावंत ने बुधवार को टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट से शिवसेना के प्रत्याशी मुकेश महावर के पक्ष में प्रचार का आगाज करते हुए डिग्गी व मालपुरा में आयोजित रोड शो में भाग लिया तथा मतदाताओं से शिवसेना प्रत्याशी मुकेश महावर को मत एवं समर्थन देने की अपील की। अभिनेत्री राखी सावंत के रोड शो किए जाने की खबर मिलते ही डिग्गी में सडक के दोनों किनारों पर भारी संख्या में भीड एकत्रित हो गई तथा लोगों में अभिनेत्री की एक झलक पाने की होड सी मची रही। राखी सावंत का युवाओं में खासा क्रैज दिखाई दिया तथा कई युवा राखी के साथ सेल्फी लेने को लालायित दिखाई दिए।