किसान के घर के पास स्थित बाडे में खड़े ट्रैक्टर में बुधवार दोपहर अज्ञात कारणो से आग लग जाने के कारण ट्रैक्टर जलकर नष्ट हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत पचेवर क्षैत्र के देशवालीयों की ढ़ाणी मेें रहने वाले किसान श्योजी राम गुर्जर पुत्र रामकिशन गुर्जर ने बुधवार अपने ट्रैक्टर को घर के पास स्थित बाड़े में खड़ा कर रखा था। जिसमें दोपहर अज्ञात कारणो से आग लग गई। पडौस में रहने वाले कानाराम को जब श्योजीराम के घर की ओर से आग की लपटे उठती हुई आई तो वह श्योजीराम के घर की ओर दौड़ा तथा परिजनों सहित आस-पास के लोगो को अवाज लगाई। कानाराम गुर्जर की आवाज सुन कर पड़ौस में रहने वाले कई लोग तथा श्योजीराम के परिजन ट्रैक्टर की ओर दौड़े। ट्रैक्टर को जलता देख परिजनों सहित पड़ौसियों ने मिट्टी व पानी की सहायता से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। परन्तु उनका यह प्रयास कामयाब नही हो सका। लाख कोशिशों के बाद भी आग की चपेट में आने से ट्रैक्टर व पास ही खड़ी कुट्टी काटने की मशीन जलकर नष्ट हो गए। इस दौरान श्योजीराम ने बताया कि उसने खेती करने के लिए सन् 2014 मे मैसी कम्पनी से उक्त टैक्टर लोन पर खरीदा था, जिसकी किश्ते भी अभी तक पूरी नही हुई कि अज्ञात कारणों से टै्रक्टर जलकर नष्ट हो गया। टैक्टर में लगी आग लगने की जानकारी मिलने पर उसे काबू करने के लिए राजू, मदनलाल, रामप्रसाद, कैलाश बंजारा, रामफूल गुर्जर, अम्बालाल, गुमानदेवी, रामकन्यादेवी आदि ने भरसक प्रयास किए परन्तु उनके प्रयासों के बाद भी किसान श्योजीराम के ट्रैक्टर व कुट्टी की मशीन को बचाने में सफलता नही मिल सकी।