उपमुख्यमंत्री पायलट ने किया जनसभा को सम्बोधित, भाजपा पर साधा निशाना

0
97

राजस्थान सरकार के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बुधवार को मालपुरा में पंचायत समिति के बाहर बने मेदान पर बुधवार को लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी नमो नारायण मीणा के समर्थन में चुनावी सभा को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का हर गरीब के खाते में 15 लाख रूपए डालने का वायदा तो थोथा साबित हुआ लेकिन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने गरीब व वंचित वर्ग के लोगों के खाते में न्याय योजना के तहत 72 हजार रूपए सालाना डालने का जो वायदा किया है कांग्रेस उसे सच साबित करके दिखाएगी। पायलट ने कहा कि भाजपा का भ्रम टूटने वाला है, जनता ने विधानसभा चुनावों के परिणामों ने भाजपा को आईना दिखा दिया है अब लोकसभा में भी भाजपा धराशायी होने वाली है। पायलट ने कहा कि कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टी है तथा 36 कौम को साथ लेकर चलती है, वह ना वर्गवाद में विश्वास करती है ना धर्म के आधार पर लोगों को बांटती है, कांग्रेस केवल विकास की विचारधारा में विश्वास करती है। लोकसभा प्रत्याशी नमोनारायण मीणा के समर्थन में जिले में आयोजित अन्य सभाओं को सम्बोधित करने के बाद पायलट दोपहर बाद हैलीकॉप्टर से मालपुरा पहुंचे। पायलट का राजकीय उमा विद्यालय के खेल मेदान पर बनाए गए हैलीपेड पर पालिकाध्यक्ष आशा महावीर नामा, किसान नेता छोगालाल गुर्जर, रामप्रताप सिंह, सेवादल अध्यक्ष सतीश शर्मा, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गजेन्द्र जैन, युवा नेता हंसराज चौधरी गाता, सरपंच संघ अध्यक्ष घनश्याम गुर्जर, रवि माहेश्वरी, आकाश शर्मा सहित अन्य कांग्रेसजन ने स्वागत किया। जहां से पायलट ने स्वयं गाडी चलाकर सभास्थल तक का सफर तय कर अपने पिता राजेश पायलट की स्मृति को ताजा कर दिया। पायलट के सभास्थल पर पहुंचने के साथ ही मौजूद भीड ने पायलट जिंदाबाद के नारों की झडी लगा दी। पायलट का मंच पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, सेवा दल, महिला कांग्रेस, गुर्जर महासभा सहित कांग्रेसजन की ओर से जोशपूर्ण स्वागत किया गया तथा 51 किलो फूलों की माला पहनाई गई। इस अवसर पर नमोनारायण मीणा ने अपने सम्बोधन में कहा कि चुनाव जीतने के बाद भाजपा प्रत्याशी जौनापुरिया ने लोकसभा क्षेत्र को विकास में पीछे धकेलने का काम किया, जनता के हित में ऐसा कोई काम नहीं किया जिसकी उपलब्धि को वे गिना सके। उप मुख्यमंत्री पायलट उपस्थित भीड को कांग्रेस प्रत्याशी मीणा के समर्थन में जनता के दोनों हाथ उठवाकर कांग्रेस को विजयी बनाने का संकल्प दिलाया। पंचायत समिति के बाहर मेदान पर सभा का आयोजन किया गया जिसमें जयपुर किशनपोल विधायक अमीन कागजी, राजस्थान जाट महासभा प्रदेशाध्यक्ष राजाराम मील, जिलाध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी गाता, पूर्व जिलाध्यक्ष रामविलास चौधरी, उपजिला प्रमुख एडवोकेट अवधेश शर्मा सहित अन्य प्रदेश, जिलास्तरीय व स्थानीय स्तर के नेतागण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here