उपखंड के डिग्गी-सोहेला मार्ग पर लावा गांव में अज्ञात वाहन ने एक राहगीर को टक्कर मार दी। इस हादसे में राहगीर वृद्ध की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर डिग्गी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जहां मृतक के शव को मालपुरा सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। मृतक की पहचान लावा निवासी रंगलाल पुत्र माली उम्र 60 वर्ष के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार लावा निवासी 60 वर्षीय रंगलाल माली अपने खेत से घर की और जा रहा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन टक्कर मार दी। इस हादसे में राहगीर वृद्ध की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी डिग्गी थाना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची डिग्गी थाना पुलिस ने वृद्ध के शव को मालपुरा सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया है साथ ही मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दी है। फिलहाल पुलिस ने घटना की जानकारी जुटा वाहन की तलाश शुरू कर दी है।