विश्वप्रसिद्ध तीर्थनगरी डिग्गी में गुरूवार को श्रीजी महाराज को 56 प्रकार की मिठाईयों का भोग लगाया गया। इस अवसर पर श्री कल्याण महाराज की मनमोहक झांकी सजाई गई। जिसके दर्शनों के लिए अल सवेरे मंगला आरती से ही भक्तों का तांता लगा रहा। श्री कल्याण मंदिर पुजारी राधे गोविन्द शर्मा ने मंगला आरती के पश्चात बाल भोग का वितरण किया। इस अवसर पर कल्याण महाराज के मंदिर में एक दिन पूर्व रात्रि में जागरण का आयोजन किया गया जिसमें ख्यातनाम कलाकारों ने गणेश वंदना सहित श्री कल्याण महाराज के मधुर भजनों की प्रस्तुतियां देकर उपस्थित भक्तगणों को भाव-विभोर कर दिया।