अब गरीब के बच्चों को भी लग सके पीवीसी वेक्सीन का टीका

0
133

बच्चों में निमोनिया एवं दिमागी बुखार सहित अन्य संक्रामक रोगों से बचाव के लिए कभी अमीरों की जद में आने वाला पीसीवी वेक्सीन का टीका अब सभी अस्पतालों में गरीबों के लिए भी नि:शुल्क उपलब्ध होगा। मालपुरा अस्पताल में गुरूवार को ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.नरेन्द्र वर्मा ने एक बच्चें को पीसीवी वेक्सीन का टीका लगाकर इसकी शुरूआत की। बीसीएमएचओं डॉ.नरेन्द्र वर्मा ने बताया कि सरकार एवं विभाग द्वारा यह टीका नियमित टीकाकरण में शामिल किया गया है। यह टीका न्यूमोनिया जैसी 13 जानलेवा बीमारियों से बच्चों की रक्षा करता है तथा सभी अस्पतालों में अब से यह टीका नि:शुल्क लगाया जाएगा। कभी इस वेक्सीन टीके की कीमत चार से पांच हजार रूपयों के बीच हुआ करती थी। जो एक प्रकार से गरीबों के लिए दुर्लभ माना जाता था। लेकिन अब से यह सुविधा सभी अस्पतालों में शुरू की गई है तथा अब सर्वजन के लिए यह टीका आसानी से व नि:शुल्क उपलब्ध हो सकेगा। इस अवसर पर डॉ.अर्जुनदास, डॉ.नासिर, अस्पताल प्रभारी डॉ.अमित सक्सेना, वीवीएम नमिता, पीएचसी के चिकित्साकर्मी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here