पचेवर थाना पुलिस द्वारा मांसी नदी क्षैत्र मे अवैध रूप से बजरी खनन करने के साथ ही उसका परिवहन करने की सूचना पर की गई कार्यवाही से बजरी खनन माफियाओं में ़कम्प मच गया। थानाधिकारी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि क्षैत्र के मांसी नदी में बार-बार मिल हरी अवैध बजरी खनन की सूचना पर शक्त कार्यवाही करते हुए एक टीम का गठन किया गया था। गुरूवार को मुखबीर द्वारा मिली सूचना पर खनन माफियाओं के विरूद्व गठित टीम नदी क्षैत्र में रवाना की गई। हैड़कांस्टेबल नरेन्द्रसिंह के नेतृत्व में गठित टीम के रामराज चौधरी, देवीशंकर सहित स्वयं थानाधिकारी मीणा टीम के साथ रवाना हुए। पुलिस दल लगभग दस किलोमीटर का चक्कर लगाते हुए डोरीया गांव के नदी क्षैत्र में पहुंचा। जहां पुलिस ने अवैध रूप से बजरी खनन करने के आरोप मेें एक जेसीबी मशीन को अपने कब्जे में लेते हुए बजरी परिवहन के लिए उपयोग में लिए जा रहे दो टै्रक्टर मय ट्राली के जप्त करने की कार्यवाही की। इसकी सूचना खनन विभाग टोंक को देने के साथ ही अग्रीम कार्यवाही के लिए सूचित किया। डोरिया गांव के लोगों ने नदी में हो रहे अवैध खनन को बंद कराने के लिए उच्च न्यायालय की शरण लेकर वर्षाे पूर्व ही रोक लगाने के आदेश जारी कर रखे थे। परन्तु सीमावृति क्षैत्र का लाभ उठाकर खनन माफिया रात के अंधेरे में भी नदी क्षैत्र को रोशन कर रहे थे। पुलिस द्वारा की गई पुख्ता कार्यवाही से थाना क्षैत्र में हो रहे अवैध बजरी खनन पर रोक लगने की संम्भावना को बल मिलेगा ।