लोकसभा चुनावों में शत-प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप कार्यक्रम जारी

0
22

आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने तथा चुनावों में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए स्वीप योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। ग्रामीणों को ईवीएम मशीन व वीवीपैट के जरिए करवाए जाने वाले मतदान के तहत मतदान प्रक्रिया समझाने के लिए गुरूवार को स्वीप योजना के तहत रीण्डलिया ग्राम पंचायत के कल्याणपुरा गांव में आमजन को महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। स्वीप कार्यक्रम प्रभारी दिनेश कांत पाण्डेय ने बताया कि कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को ईवीएम मशीन से वोट देने की प्रक्रिया के बारे में अवगत करवाया जा रहा है। इस दौरान मतदाताओं द्वारा जिज्ञासावश कई जानकारियां पूछी जाती है जिनका मौके पर ही शंका समाधान किया जाता है। पाण्डेय ने बताया कि लोकतंत्र में नई सरकार के गठन के लिए मतदान किया जाता है तथा एक-एक मतदाता का मताधिकार नई सरकार के गठन में योदान देता है। मतदाता अपनी पसंद के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान कर सरकार के गठन में भागीदार बनता है ऐसे में लोकतंत्र के इस महोत्सव का महत्व समझने की आवश्यकता है। स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं से अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग आवश्यक रूप से करने पर जोर दिया जा रहा है जिससे मतदान प्रतिशत बढने के साथ-साथ लोगों में जागरूकता बढ सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here