बहादुर बेटी कोमल के जज्बे को सलाम

0
204

बाल विवाह की रोकथाम के लिए बालिकाओं के बेहतर व स्वस्थ जीवन और उनका आत्मविश्वास बढ़ाने हेतु उन्हें जीवन कौशल शिक्षा के साथ ही, यौन व प्रजनन स्वास्थ्य अधिकार की जानकारी, स्कूली शिक्षा से जुड़ाव व आर्थिक रूप से सशक्त करने हेतु व्यवसायिक प्रषिक्षण उपलबध कराया जा रहा है।
इस परियोजना से जुड़ी प्रियंका, पिंकी, रामघनी, कोमल जैसी सेंकड़ों लड़कियों के के बुलंद इरादे को होंसले की उडान मिली है।
इसी कड़ी में एक और बहादुर बेटी कोमल के जज्बे को सलाम जिसने अपनी छोटी से उम्र में अपने पड़ोस की लड़की का बाल विवाह रूकावकर पूरे गांव में मिसाल कायम की है।
इन बहादुर बेटियों द्वारा समाज में बाल विवाह जैसी कुरीति को जड़ से उखाड़ फैंकने के बुलंद इरादों के होंसले को उडान देने के लिए आइए हम भी जुड़ें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here