घर से फरार प्रेमी युगल को घूमते पकडा, किशोरी के परिजनों ने मचाया हंगामा

0
42

प्राप्त जानकारी के अनुसार फागी थाना क्षेत्र की एक किशोरी तीन दिन पूर्व पचेवर क्षेत्र के बापडूंदा निवासी एक युवक श्रवण कुमार पुत्र प्रहलाद के साथ फरार हो गई थी जिसकी गुमशुदगी फागी थाने में दर्ज करवाई गई थी। सोमवार को सुबह लगभग 10 बजे मंडी रोड पर घर से फरार किशोरी अपने प्रेमी के साथ घूमती मिली। जिसे तलाश कर रहे परिजनों ने जब दोनों को एकसाथ देखा तो परिजनों के गुस्से का पारावार ना रहा तथा प्रेमी पर टूट पडे व उसकी धुनाई शुरू कर दी। जिस पर प्रेमी युवक ने न्यायालय परिसर के बाहर खडी थाना पुलिस की जीप में घुसकर अपनी जान बचाई। व्यास सर्किल चौराहे पर कार्यालय समय में हुए इस घटनाक्रम को देखने के लिए मौके पर भारी भीड एकत्रित हो गई तथा लोगों के मन में किशोरी, परिजन, प्रेमी, पुलिस को देखकर कौतुहल पैदा हो गया कि आखिर माजरा क्या है। जिसके बाद मौके पर मौजूद थाना पुलिस दोनों पक्षों को थाने पर लेकर रवाना हुई। जहां से किशोरी को फागी थाना पुलिस को सुपुर्द किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here