मालपुरा सकल सरावगी समाज मालपुरा की बैठक रविवार रात को मंदिर चौधरीयान धर्मशाला में आयोजित हुई। नवीन कार्यकारिणी के वार्षिक चुनाव को लेकर हुई बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से डॉ राकेश जैन को सकल सरावगी समाज का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस अवसर पर नवीन कार्यकारिणी में महामंत्री पद पर प्रकाश चंद पाटनी को अध्यक्ष पद पर महावीर प्रसाद जैन पटवारी को तथा कोषाध्यक्ष पद पर महेंद्र जैन संवारिया वाले को सर्वसम्मति से बनाया गया।डॉ राकेश जैन के जैन के अध्यक्ष बनने पर बैठक में उपस्थित समाज के लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया।