मालपुरा पंचायत समिति के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में सोमवार को सहायक रिटर्निंग अधिकारी अजय कुमार आर्य की मौजूदगी में मालपुरा विधानसभा क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारियों व पर्यवेक्षकों की बैठक हुई। लोकसभा चुनाव को लेकर आयोजित बैठक में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए सहायक रिटर्निंग अधिकारी आर्य ने कहा कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव के दौरान सभी अधिकारी आदर्श आचार संहिता की सख्ती से पालना करें तथा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्याशियों द्वारा प्रचार प्रसार के लिए बिना अनुमति लगाए जाने वाले बैनर पोस्टर पर तत्काल कर्रवाई करते हुए कार्यालय में सूचना प्रेषित करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए भी सक्रिय रूप से कार्य करने व मतदाताओं में मतदान के प्रति अधिक से अधिक जागरूकता पैदा करने के के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को और अधिक ढंग से प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में टोंक से माधोपुर क्षेत्र में मालपुरा विधानसभा में अधिक से अधिक मतदान होना ही स्वीप योजना का सराहनीय व सार्थक कार्य होगा मतदाताओं में मतदान के प्रति निर्भीकता होनी चाहिए तथा चुनाव में निष्पक्षता व पारदर्शिता की पालना निर्वाचन विभाग का मुख्य ध्येय होना चाहिए। बैठक में दक्ष प्रशिक्षक विष्णु बारेहठ, रमाकांत पाठक ने ईवीएम मशीन व वीवीपैट मशीन के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।