डेचवास मोड पर नाले में गिरी कार, तीन मरे

0
95

डिग्गी थाना क्षेत्र के डेचवास मोड पर सोमवार की देर शाम तेजी से जयपुर की ओर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर गड्डे में गिर गई जिससे कार में सवार तीन जनों की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि दो गंभीर घायलों को उपचार के लिए मालपुरा के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम को एक कार में सवार परिजन केकडी से जयपुर जा रहे थे कि अचानक डेचवास मोड पर कार लहराती हुई गड्डे में जा गिरी तथा उछलकर पेड से जा टकराई जिससे कार में सवार प्रिया पत्नि मुकेश गुर्जर निवासी मैंहरू, लोटवन्ती पत्नि रामराज निवासी सरसडी व विकास पुत्र मुकेश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं हादसे में प्रशाखा पुत्री मुकेश व चालक सोनाराम निवासी जगन्नाथ पुरी मुहाना गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर डिग्गी थाना पुलिस ने 108 एबुलेंस की सहायता से मृतको एवं घायलों को भारी मशक्कत के बाद गाडी से बाहर निकाला। सभी घायलों को डिग्गी व मालपुरा के अस्पताल में उपचार के लिए रवाना किया। जहां डिग्गी अस्पताल में चिकित्सकों ने विकास को मृत घोषित किया वहीं मासूम बालिका प्रशाखा व चालक सोनाराम को उपचार शुरू किया। इसी तरह मालपुरा से पहुंची 108 एबुलेंस की सहायता से मालपुरा पहुंचे घायलों में प्रिया पत्नि मुकेश व लोटवन्ती पत्नि रामराज को मृत घोषित किया। डिग्गी थाना पुलिस ने तत्काल कार में सवार घायलों के परिजनों को केकडी में सूचित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here