शहर में थानाधिकारी दलपत सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ व पुलिस जवानों ने किया फ्लैगमार्च

0
54

आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पुलिस द्वारा शांति एवं कानून व्यवस्था सहित भयमुक्त वातावरण में निष्पक्ष मतदान का संदेश देने के लिए मालपुरा शहर में एसटीएफ के जवानों द्वारा फ्लैगमार्च का आयोजन किया गया। फ्लैगमार्च में शामिल एसटीएफ व पुलिस के जवानों ने शहर के मुख्य मार्गो से होकर कदमताल मिलाई व संवेदनशील इलाकों सहित शहर के इलाकों का भ्रमण किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार को लोकसभा चुनावों के मद्देनजर थानाधिकारी दलपत सिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च के लिए एसटीएफ जवान व पुलिस के जवान रवाना हुए। थानाधिकारी दलपत सिंह व एसटीएफ के प्लाटून कमांडर के नेतृत्व में रवाना हुए पुलिस के जवानों ने शहर के मुख्य मार्गो का भ्रमण किया तथा शांति एवं कानून व्यवस्था की पालना के साथ-साथ भयमुक्त वातावरण में निष्पक्ष रूप से मतदान का संदेश दिया। पुलिस जवानों ने व्यास सर्किल, सुभाष सर्किल, गांधीपार्क, माणक चौक, आजाद चौक, ट्रक स्टैण्ड, बस स्टैण्ड सहित अन्य इलाकों का भ्रमण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here